पुरकाजी की हाईटेक गौशाला का उदघाटन प्रमोद ऊंटवाल व राकेश टिकैत ने किया, प्रशासन के कहने पर ही पशु लिए जाएंगे -प्राइवेट आदमियों से नही लेंगे-चेयरमैन

(सलीम सलमानी)


         पुरकाजी में आज सेकड़ो लोगो की मौजूदगी में हाईटेक गौशाला का उद्घाटन भाजपा विधायक प्रमोद ऊंटवाल और चौधरी राकेश टिकैत ने किया। विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश में पुरकाजी जैसी गौशाला कही नही है इसमे पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के पशु ही रखे जाएंगे ।राकेश टिकैत ने चेयरमैन ज़हीर फ़ारुकी के कामो की जमकर सराहना करते हुए कहा कि गांय का खर्च 30 रुपये बेहद कम है ,सरकार से इसे बढाने की मांग की गई है राकेश टिकैत ने भी गौशाला की जमकर तारीफ की। पुरकाजी चेयरमैन ने कहा कि प्राइवेट व्यक्ति पशु ना लाएं। प्रशासन के कहने पर ही पशु रखे जायँगे भुराहेड़ी निवासी द्वारा ट्रेक्टर में लाये पशु वापस किये गए छपरा द्वारा लाये पशु तब तक गौशाला में नही लिए गए जब तक BDO ने लिखकर नही दिया चेयरमैन ने सरकार और जिला प्रशासन सहित वहां मौजूद सभी लोगो का धन्यवाद किया। इस मौके ओर मंडल अध्यक्ष मनोज जोधा, डॉक्टर संदीप, डॉक्टर ओपी गौतम, के पी सिंह, राजपाल सिंह नरेश प्रधान, दौलत प्रधान, रजत , हरि राम, अफसर प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच