प्रेमचंद गौतम बने BSP प्रेसीडेन्ट, कमल गौतम पार्टी से आउट
मुज़फ्फरनगर में वर्तमान जिलाध्यक्ष कमल गौतम को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते किया गया पार्टी से निष्कासित। बीएसपी सुप्रीमो बहन कु० मायावती द्वारा 2022 चुनाव के मद्देनजर लेकर संगठन में फेरबदल करते हुए पार्टी के प्रचार और प्रसार का जिम्मा जिला इंचार्ज प्रेमचंद गौतम को जिलाध्यक्ष पद सौपा है ।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गौतम का इस सम्बंध में कहना है कि पार्टी सुप्रीमो माननीया बहन कुमारी मायावती राष्ट्रीय अध्यक्षा बसपा एवम पूर्व मुख्यमंत्री जी ने एवं शमशुद्दीन राईन जी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसको पूर्ण वफादारी के साथ निभाया जाएगा।व पार्टी के छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर पार्टी मूवमेंट को आगे बढाया जायेगा।