प्रद्युम्न सिंह को खाड़ी की शोध संस्था जीसीएसआर और अमरीकी महाविद्यालय द्वारा आर्थिक प्रबंधन में दुबई में किया सम्मानित


मुज़फ्फरनगर निवासी ठाकुर प्रद्युम्न सिँह को प्रबंधन और शोध के क्षेत्र में विश्वस्तरीय उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और भारत, खाड़ी देश, यूरोपीय संघ व अमरीकी आर्थिक क्षेत्र में योगदान के फलस्वरूप साल के डाइनेमिक लीडर आफ द ईयर अर्थात वर्ष के प्रगतिशील नेतृत्व पुरस्कार  संयुक्त अरब अमीरात के आंतरिक सुरक्षा मंत्रालय महानिदेशक एवं शासन व राजपरिवार के कर्नल शेख मोहम्मद बिन मुराद द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।   यह पुरस्कार प्रद्युम्न को अमरीकी महाविद्यालय और जी एस आई आर फाउंडेशन दुबई द्वारा विश्व प्रसिद्ध पार्क रेजिस होटल में आयोजित समारोह में दिया गया। प्रद्युम्न सिंह ने आधारभूत ढांचे व निर्माण के क्षेत्र में भारत व दुबई के अनेकों योजनाओ को सफलतापूर्वक क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रद्युम्न ने खाड़ी,दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोपीय संघ समेत विश्व के अनेकों देशों में शोधपत्र प्रस्तुत किये जिनसे प्रौद्योगिकी और प्रबंधन अनुसंधान को नई दिशा मिली। साथ ही प्रद्युम्न भारतीय क्रॉसबो निशानेबाज़ी टीम के कप्तान हैं और भारतीय, एशिया और एशिया प्रशांत क्षेत्र के वर्तमान चैंपियन हैं। गौरतलब है कि प्रद्युम्न सिंह इस समय पेट्रोलियम विश्विद्यालय देहरादून से पीएचडी के शोधार्थी हैं तथा  एमबीए में एमिटी विश्वविद्यालय, नौएडा से गोल्ड मेडलिस्ट हैं।पूर्व में इन्होंने एस डी इंजीनियरिंग मुजफ्फरनगर से बीटेक किया था और वर्तमान में गुरुग्राम में क्रिसूमी नामक एक भारतीय-जापानी संयुक्त उपक्रम प्रतिष्ठान में अपर जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। ज्ञात रहे कि प्रद्युम्न पूर्व विधायक स्वर्गीय ठाकुर नकली सिंह के पौत्र हैं और सदर बाजार मुजफ्फरनगर निवासी है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार