प्रदूषित जिलो की सूची में टॉप 7 से बाहर हुआ मुज़फ्फरनगर, मेरठ हुआ शामिल, गाज़ियाबाद नबर 1 पर
बुधवार को मुज़फ्फरनगर के प्रदूषण की स्थिति सुधरी है,देश की राजधानी दिल्ली भी AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) के टॉप 10 से बाहर है. टॉप 10 की सूची में सात ऐसे शहर हैं, जो उत्तर प्रदेश से हैं. हवा में ज़हर तो पूरे देश में घुल रहा है लेकिन यूपी का हाल फिलहाल सबसे बेहाल है. देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से आज 7 शहर यूपी से हैं. यह आंकड़ा बुधवार का है, जो अगले दिन बदल भी सकता है●
शहर AQI का स्तर स्थिति-
ग़ाज़ियाबाद (यूपी) 353 बहुत ख़राब
ग्रेटर नोएडा (यूपी) 338 बहुत ख़राब
कानपुर (यूपी) 335 बहुत ख़राब
पानीपत (हरियाणा) 331 बहुत ख़राब
मेरठ (यूपी) 330 बहुत ख़राब
बाग़पत (यूपी) 328 बहुत ख़राब
यमुनानगर (हरियाणा) 321 बहुत ख़राब
नोएडा (यूपी) 318 बहुत ख़राब
मुरादाबाद (यूपी) 306 बहुत ख़राब
भिवाड़ी (राजस्थान) 302 बहुत ख़राब