फैसले को स्वीकार करे सर्व समाज:अताउर्रहमान
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मुद्दे पर अपना फैसला सुना दिया है। जिसके बाद पूरे देश ने एक साथ उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया है। जनपद मुज़फ्फरनगर में कानून व्यवस्था दुरुस्त बनाये रखने के लिए दिन भर अधिकारी स्वयं विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद रहे। शुक्रवार रात से ही लोगों में कोर्ट के फैसले को लेकर उत्सुकता देखने को मिल रही थी। वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसला आने के बाद लोगों ने फैसले का स्वागत किया। सपा के युवा नेता अताउर रहमान ने कहा कि कोर्ट के इस फैसले का सम्मान करते हुए हम सब को आपसी सद्भाव बनाए रखना है। ये वक्त हम सभी भारतीयों के बीच बन्धुत्व,विश्वास और प्रेम का है। हमें एक साथ फैसले को स्वीकार कर गंगा जमनी तहज़ीब का उदाहरण देना चाहिए।