फैसला कुछ भी आये, अमन कायम रखना है:जमीयत उलमा हिन्द

Muzaffarnagar.. जिला जमीअत उलमा हिंद की एक अहम बैठक अयोध्या मसले के सिलसिले से जिला जमीयत के दफ्तर रामपुरम वाली मस्जिद मेरठ रोड पर आयोजित की गई .बैठक में गौरो फिक्र किया गया अयोध्या मसले पर जो  मा0 सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है उस पर  सभी जागरूक रहे अपने मुल्क की अमनो फ़िज़ा खराब नही होनी देनी व यह भी गुजारिश की गई के सुप्रीम कोर्ट मुल्क की सबसे बड़ी अदालत हैं और इस अदालत की जानिब से जो  भी अयोध्या मसले में मिल्कियत का फैसला सुनाया जायेगा हमे उस फैसले का एहतराम करना है वह चाहे जिसके भी हक में आए हमें सब्र से अमन के साथ इसको कबूल करना है और अपने जिला इंतेजामिया प्रशासन के साथ और अपने सभी गैर मुस्लिम भाइयों व वतनी भाइयों के साथ मिलकर यहां अम्न बनाये रखना है अफवाहों पर ध्यान नही देना सोशल मीडिया पर एहतियात बरतनी है अपने बच्चों पर विशेष ख्याल रखना है किसी भी गलत का हिस्सा ना बनेंगे ना ही बनने देगें मोब शक्ल में हम इक्कठा ना हो जहाँ हो वही से भाई चारे के पैगाम को आम करो कल नमाज़ ए जुमा में प्रशासन को विश्वाश में लेकर अम्न की अपील को दीगर मस्जिदो व  मदरसों में सब ही इमाम हज़रात पढ़कर सुनायेगें जिससे समाज जागरूक हो सके।
आज की मीटिंग में सूबे के नयाब सदर मौलाना नजर,जिला सदर मौलाना क़ासिम जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम शहर महासचिव मौलाना ताहिर जिला खजांची इकराम कसार,गौहर सिद्दीकी ,मौलाना शाहनवाज आसिफ कुरेशी शाहिद त्यागी, मुर्सलीन प्रधान सभी ब्लॉक के सदर तहसील के सदर व काफी संख्या में इमाम हज़रात मदरसे के प्रबंधक प्रिंसिपल लोग शामिल रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार