पांच सीजनल व पांच नियमित संग्रह अमीनो की सेवा समाप्ती की अमल में आई कार्यवाही
कम वसुली पर sdm हुए सख्त।
पांच सीजनल व पांच नियमित संग्रह अमीनो की सेवा समाप्ती अमल में
जिलाधिकारी मेंरठ अनिल ढींगरा के आदेश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)मेरठ सुभाष चंद प्रजापति व उप जिलाधिकारी सरधना अमित कुमार भारतीय व तहसीलदार अवनीश कुमार के निर्देशन में तहसील सरधना की। विधुत,बैंक,विविध व अन्य देयो की वसूली उपरांत मांग पत्रों को पंजिका में खारिजा व मांग पत्रों को बाद वसूली व अपूर्ण दशा में विभागों से प्राप्त को यथास्थिति में विभागों के लिए वापस प्रेषण की कार्रवाई हेतु विशेष अभियान के तहत संग्रह अनुभाग में अमीनो के द्वारा तेजी के साथ अभिलेखों की पूर्ति व पूर्ण मांग शुद्धिकरण हेतु त्वरित गति से कार्य को अंजाम दिया गया ।
दूसरी ओर सभी संग्रह अमीनो के द्वारा मांग रजिस्टर व जैड.ए.-66 तैयार उपरांत उपलब्ध कराये गए,क्षेत्रीय पेशी रजिस्टर तैयार कराये गए,दैनिक वसूली की रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)मेरठ को प्रेषित की गई व कम वसूली पर सख्त हिदायत दी गई । सबसे कम वसूली को लेकर पांच नियमित व पांच सीजनल अमीनो की सेवा समाप्ति पर कार्यवाही अमल में लायी गई ।
संग्रह अनुभाग हैड/डब्लू. बी.एन.अनिल मौर्य के सानिध्य में उक्त कार्य तेजी से सम्पन्न कराया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने अपनी मुश्तैदी दर्ज करायी।इस अवसर पर सभी संग्रह अमीन व तहसील स्टाफ मौजुद रहा।
यह सभी जानकारी संग्रह हेड बाबू अनिल कुमार मौर्य ने दी।
अहमद हुसैन
True story