ओयो और होटल्स के बीच तल्खियां बढ़ रही है,अप्रैल से अब तक 100 शहरों के 500 से ज्यादा होटल ओयो से अपना रिश्ता खत्म कर चुके??
ओयो और होटल्स के बीच तल्खियां बढ़ रही है।अप्रैल से अब तक 100 शहरों के 500 से ज्यादा होटल ओयो से अपना रिश्ता खत्म कर चुके हैं. इसकी वजह ओयो से होटलों का बढ़ता विवाद है. इस वजह से होटलों से उनके रिश्ते खराब हो रहे हैं. हालांकि, ओयो ने इससे इनकार किया है. उसने रिश्ता तोड़ने वाले होटलों की संख्या को भी गलत बताया है.
फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टॉरेंट एसोसिएशंस ऑफ इंडिया (FHRAI) के मानद सचिव प्रदीप शेट्टी ने कहा, "कई राज्यों और शहरों के एसोसिएशंस ने ओयो के साथ बड़ी संख्या में रिश्ते खत्म होने की जानकारी दी है. छोटे होटलों ने भुगतान नहीं होने सहित दूसरे समस्याओं के बारे में बताया है."हमारा अनुमान है कि अप्रैल से करीब 500 से 700 होटलों ने ओयो से रिश्ता खत्म कर दिया है. इससे पहले होटल कमीशन रेट में मनमाना बदलाव, मिनिमम गारंटी अमाउंट नहीं देने और लीगल नोटिस जैसी धमकी मिलने के बारे में शिकायत कर चुके हैं. ओयो ने इस तरह के आरोपों को खारिज किया है.
एफएचआरएआई ने इस बारे में कंपटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से भी शिकायत की है. सीसीआई मामले की जांच कर रहा है. रिश्ता तोड़ने के अलावा होटलों ने कहा है कि ऑनलाइन लिस्टिंग पर भी उनका अधिकार नहीं रह गया है. इससे ओयो पर उन्हें सोल्ड आउट दिखाया जाता है.