ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगा

लखनऊ. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की लखनऊ में चल रही बैठक खत्म हो गई है। बैठक में बोर्ड ने फैसला लिया है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगा। बैठक के बाद जमीयत उलेमा हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम फैसले के खिलाफ रिव्यू पिटीशन दायर करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमें पता है कि हमारी रिव्यू पिटीशन 100 फीसदी खारिज हो जाएगी, बावजूद हम पुनर्विचार याचिका दाखिल करेंगे। यह हमारा हक है। अरशद मदनी ने कहा कि हम न मस्जिद को दे सकते हैं न ही उसकी जगह कोई जमीन ले सकते हैं। मुकदमे में हमें हमारा हक नहीं दिया गया। मामले में उलेमा हिंद रिव्यू पिटीशन दाखिल करेगी।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच