नवाचारों से प्रभावित हुए सूबे की सरकार के मंत्री डॉ. सिद्दार्थ नाथ
ज्ञानोत्सव नवाचार प्रदर्शनी का आयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली एवं शिक्षा विभाग चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षाग्रह में किया गया।दो दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में शिक्षको ने अपने नवाचारों का प्रस्तुतीकरण राजनैतिक विभाग के दीनदयाल उपाध्याय प्रेक्षाग्रह में दिया ।बेसिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर के प्राथमिक विद्यालयो के शिक्षकों ने भी अपने नवाचारों को प्रस्तुत किया ।जिसमें श्रीमती रीना सिंह प्राथमिक विद्यालय भैंसी नंबर दो ने विज्ञान विषय की शानदार प्रस्तुति दी। शिक्षक विक्रांत कुमार गणित में इसी तरह सभी अध्यापकों ने अपने नवाचारों की प्रस्तुति दे रहे थे तो प्रेक्षा ग्रह तालियों से गूंज गया । नवा चारों में मुख्य बिंदु इस प्रकार थे @ हमारा मुख्य उद्देश्य यह दर्शाना था कि खेल खेल में किस प्रकार शिक्षा को सरल व रोचक बनाया जा सकता है !
@ छात्रों द्वारा बनाई गई शिक्षण सामग्री का प्रदर्शन
@ बिना पाठ्यपुस्तक के बच्चों का सर्वागीण विकास
@ क्षेत्रीय भाषा में पठन सामग्री को आसान बनाना
@ गतिविधियों द्वारा शिक्षण
@ विद्यालय में प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण
@गणित विषय को सरल बनाना
नवाचार प्रस्तुतीकरण के उपरांत ज्ञानोत्सव के समापन में मुख्य अतिथि डॉक्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश रहे। उन्होंने सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रतिभाग पत्र वह मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।
बेसिक शिक्षा विभाग मुजफ्फरनगर से प्रतिभाग करने वाले अध्यापक .प्रीति चौधरी (प्राथमिक विद्यालय मिंडकाली )
सैयद आसिम तकरीम (प्राथमिक विद्यालय पुरबालियान नंबर 1) हरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय सोहजनी तगान )
अंजुम खातून (समायोजित शिक्षामित्र) कुमारी साजिदा प्रधानाध्यापिका (प्राथमिक विद्यालय मदीन पुर) मनोज कुमार प्रधानाध्यापक (प्राथमिक विद्यालय बरवाला) श्रीमती रीना सिंह (प्राथमिक विद्यालय भैंसी नंबर दो) यतेंद्र कुमार (प्राथमिक विद्यालय नगला बुजुर्ग )
श्री विक्रांत कुमार (ब्लॉक खतौली)
श्रीमती शिवानी गुप्ता (ब्लॉक खतौली )सम्मिलित रहे ।
■ज्ञानोत्सव कार्यशाला प्रदर्शनी में प्राथमिक विद्यालय सोहजनी तगान शाहपुर का उत्कर्ष्ट इनोवेशन स्टाल में चयन होने पर हरेन्द्र मलिक को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर शिक्षा संस्कृति एवं न्यास नई दिल्ली द्वारा सम्मानित किया।