नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन , नगर में विकास कार्य ना होने से व्यापारियों में रोष।वर्षों से चली आ रही समस्याओं पर नहीं दिया जा रहा ध्यान। व्यापारी वर्ग बार-बार अधिकारियों का करा रहा ध्यान आकर्षित।अधिकारियों के कान पर नहीं रेंग रही जूं ।  उन्हीं समस्याओं के समाधान को लेकर ईओ से मिले व्यापारी।

सरधना (मेरठ) नगर में विभिन्न समस्याओं से परेशान लोगों की मांग पर व्यापारियों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से मिलकर समस्याओं से छुटकारा दिलाए जाने की मांग की है। गुस्साए व्यापारियों ने  आज  नगर पालिका पहुंच अधिशासी अधिकारी का  घेराव किया  तथा उनको 7 सूत्रीय मांग के चलते ज्ञापन सौंपा। अधिशासी अधिकारी  नगर पालिका सरधना  श्रीमती  अमिता वरुण ने व्यापारियों को दीया जल्दी ही समस्याओं के समाधान का आश्वासन। पश्चिम उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने आज नगरपालिका पहुंच अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की तथा उन्हें नगर की समस्याओं से अवगत कराया मंडल के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि आज दिए गए ज्ञापन में सर्वप्रथम नगर की बड़ी समस्या यहां की सड़कों से गुजरते हुए ओवरलोड वाहनों की है। मेन मेरठ-बिनोली रोड से नगर को जोड़ने वाला पांडू शीला रोड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है जहां पुलिया टूटने से आवागमन बाधित हो रहा है। नगर में बीमारियां और मच्छरों के प्रकोप से निजात पाने के लिए फागिंग मशीन से दवाई का छिड़काव किया जाए। सबसे बड़ी समस्या नगर में लगने वाली साप्ताहिक पैन्ठ की  जगह बदल कर शहीद द्वार  से अशोक की लाट तक कराया जाए। पूर्व में छोड़ गए विकास कार्यों के लिए छोड़ें गए ठेकों  को अति शीघ्र पूरा कराया जाए ताकि नगर का विकास हो। इसके अलावा ज्ञापन में व्यापारियों ने सबसे बड़ी मांग सरधना नगर के सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की मांग की है ताकि  नगर में होने वाली  छोटी-बड़ी घटनाओं पर अंकुश  रखा जा सके
 । इस अवसर पर महामंत्री ललित गुप्ता एडवोकेट जियाउर्रहमान इरफान जावेद सिद्दीकी वीरेंद्र चौधरी मनमोहन त्यागी मेहराज अंसारी मोहम्मद साजिद मलिक मईनुद्दीन प्रधान दीपू जैन संत कुमार विजय जैन आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।


अहमद हुसैन
 ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार