नाली विवाद में मां बेटे को पलकटी मारकर किया घायल, तितावी क्षेत्र के गांव करवाड़ा में किया जानलेवा हमला


 मुजफ्फरनगर । तितावी थाना क्षेत्र के गांव करवाड़ा में आज सुबह नाली विवाद को लेकर दबंगों ने हमला कर पलकटी से मां बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिन्हें गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है । इस मामले में पुलिस को भी तहरीर दे दी गई है । जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के गांव करवाड़ा निवासी कुशलपाल पुत्र इंद्रपाल व उसकी मां सरोज देवी पर आज सुबह नाली विवाद को लेकर मोहल्ले के ही अमरपाल फौजी, अभिषेक,उदयवीर सिंह, विपुल,  ओमप्रकाश आदि ने जानलेवा हमला कर दिया । इस हमले में मां बेटे पर पलकटी से हमला किया गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए । हमला करने के बाद हमलावर वहां से भाग गये । लहूलुहान अवस्था में मां बेटे  को जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया। मेडिकल के पश्चात तितावी   थाने में पांच  लोगो के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी गई है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है ।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच