न अफवाह फैलाएंगे, न ही फैलने देगे।

मंसूरपुर। अयोध्या फैसले को लेकर थाना पुलिस द्वारा देर शाम गांव मुबारिकपुर में सद्भावना संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी मनोज कुमार चाहल ने अपने संबोधन में ग्रामीणों से कहा कि कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले को दोनों समुदाय के लोग हृदय से स्वीकार करेंगे।किसी भी प्रकार की टीका टिप्पणी नहीं करेंगे,कोई भी ग्रामीण फैसले को लेकर एक दूसरे पर छींटाकशी नहीं करेंगा,सोशल मीडिया पर अफवाह ना ही फैलाएंगे और ना ही फैलने देंगे।किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें।सभी आपस में मिलजुल कर रहें।गांव के झगड़े गांव में ही निपटाए।इस मौके पर गांव अलियारपुर के ग्रामीण भी उपस्थित रहे।सभी ने एक सुर में पुलिस का सहयोग देने की बात कही।ग्रामीणों के द्वारा संबोधन के दौरान थाना प्रभारी ग्रामीणों के बीच जमीन पर ही बैठे रहे। एसआई ओम प्रकाश सिंह,एसआई जुगल किशोर शर्मा,कांस्टेबल अनुज तोमर,कांस्टेबल बहादुर सिंह,कांस्टेबल लॉरेंस,कांस्टेबल आशीष कुमार,कांस्टेबल आदित्य कुमार,कांस्टेबल सशेंद्र कुमार,कांस्टेबल दुर्गेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..