मुज़फ्फरनगर में सर्राफ से लूट, विरोध पर गोली मारी

मुज़फ्फरनगर में दिनदहाड़े सर्राफ से हुई लूटपाट ।बदमाशों ने दुकान में घुसकर हथियारों के बल पर  दिया लूट की घटना को अंजाम।लूट का विरोध करने पर सर्राफा व्यापारी को मारी गोली। सर्राफा व्यापारी अमरीश गोयल हुआ घायल। घायल को चिकित्सालय कराया भर्ती। एसपी सिटी सतपाल अंतिल भारी पुलिस बल के साथ पहुचे जिला चिकित्सालय। लूटेरे लाखो का माल लूट कर हुए फरार।नई मंडी थाना क्षेत्र के भरतिया कालोनी की घटना।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..