मुज़फ्फरनगर का नाम रोशन किया रमन राणा ने
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की अन्र्तमहाविद्यालय वालीबॅाल प्रतियोगिता में एस0 डी0 काॅलेज आफकाॅमर्स मुजफ्फरनगर के बी0काॅम प्रथम वर्ष के छात्र रमन राणा ने महाविद्यालय एवं जिले का नाम गौरान्वित किया है तथा इसका चयन नाॅर्थ जोन अन्र्तविश्वविद्यालय वालीबाॅल प्रतियोगिता के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की टीम में हुआ है,जो अमेटी विश्वविद्यालय, गुरूग्राम हरियाणा में आयोजित होगी।काॅलेज प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने छात्र की इस उपलब्धि पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि महाविद्यालय के सतत् प्रयासों के कारण ही छात्र का चयन विभिन्न अन्र्तविश्वविद्यालय प्रतियोगिताओं में हुआ है एवं महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों ने छात्र का उत्साहवर्धन करते हुए नाॅर्थजोन अन्र्तविश्वविद्यालय वालीबॅाल प्रतियोगिता में चयन होने पर बधाई दी।विभागाध्यक्ष डा. दीपक मलिक, डा0 रवि अग्रवाल, मानसी अरोरा, अंकित धामा, अमित कुमार, एकता मित्तल, सपना, शिवानी, सौरभ शर्मा,