मुज़फ्फर नगर में खुली आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्यूचुएल फंड की ब्रांच
(शाहवेज खान) NCR
आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्युचुअल फण्ड (एबीएसएलएमएफ) ने मुजफ्फरनगर में अपनी पूर्ण-सेवा शाखा खोली। यह शाखा 414, कम्बल वाला बाग, नई मंडी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश में स्थित है। यह नई शाखा मुजफ्फरनगर में म्युचुअल फंड को अधिकाधिक लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। मुजफ्फरनगर प्रदेश के सबसे तेजी से आगे बढ़ रहे केंद्रों में से एक रहा है। क्षेत्र में निवेशकों की निवेश संबंधी बढ़ती आवश्यकताएं पूरी करने में सहायता करने के लिए यह शाखा ने खोली है। लाॅन्च के बारे में, आदित्य बिड़ला सन लाइफ म्युचुअल फंड के एमडी एवं सीईओ, ए. बालासुब्रमण्यम ने कहा, ''हमेें उत्तर प्रदेश में हमारी मौजूदगी को मजबूत करने की खुशी है, जिसका म्युचुअल फंड इंडस्ट्री में प्रमुख रूप से योगदान रहा है। मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों में म्युचुअल फंड्स के लिए रिटेल में लगातार मांग बढ़ती रही है।'' इंडस्ट्री लेवल पर, एएमएफआई के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में कुल एयूएम का 62 प्रतिशत इक्विटी से जुड़ी स्कीम्स में है। यह पूरी तरह से नये संभावित ग्राहकों के लिए एबीएसएमएमएफ के उत्पाद व सेवाओं को भी प्रदर्शित करेगा।