मुजफ्फरनगर में अल्पसंख्यक समाज की मेधावी प्रतिभाओ का हुआ संम्मान, दिए गए अवार्ड

मुज़फ्फरनगर में माइनॉरिटी स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से अल्पसंख्यक समाज के बच्चों को जिन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर प्राप्त किए उनको ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता मशहूर उद्योगपति जाकिर अली राणा व संचालन सरफराज आलम असद पाशा व हसीन पुंडीर ने संयुक्त रूप से किया। प्रोग्राम का आयोजन सादात हॉस्टल आर्य समाज रोड पर किया गया तथा इस अवसर पर मुस्लिम समाज जैन समाज और सिख समाज के 350 से अधिक बच्चों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जाकिर अली राणा ने कहा कि बच्चों हमेशा अपना लक्ष्य रखकर पढ़ना चाहिए जिससे उनको अपना भविष्य बनाने में आसानी रहेगी। मुख्य अतिथि नासिर अली एडवोकेट ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम होते रहने चाहिए ताकि और बच्चों में पढ़ाई करने का उत्साहवर्धन हो। अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सुखदर्शन सिंह बेदी ने कहा कि अल्पसंख्यक बच्चों को टेक्निकल और सिविल सर्विसेज में जाना चाहिए। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ सविता डबराल ने कहा कि बच्चों के अभिभावकों को चाहिए कि हमेशा उनकी बुनियादी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि जब बुनियाद मजबूत होगी तभी इमारत भी मजबूत होगी। मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के जनरल मैनेजर डॉ अरशद इकबाल ने कहा सभी बुद्धिजीवी लोगों को फर्ज है कि शिक्षा के बढ़ावे के लिए काम करें प्रोग्राम के अंत में माइनॉरिटी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जफरयाब खान ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।
 इस मौके पर संस्था की तरफ से समाज और संस्था के लिए काम करने के लिए असद पाशा, सरफराज आलम, युसूफ खान, शाने आलम, रईस अहमद, शहजाद अहमद और अब्दुल सलाम को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। 
प्रोग्राम में सम्राट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अरशद सम्राट,उर्दू  डेवलपमेण्ट के तहसीन अली असारवी,मास्टर अल्ताफ मसल, असद फारूकी,मास्टर इसरार, मौ.अहमद खान मुजफ्फरनगरी,नासिर अली एडवोकेट, डॉक्टर सज्जाद मंजूर, लख्ते हसनैन जैदी एडवोकेट, याकूब सभासद, रईस अहमद, मास्टर एजाज, सद्दाम अली, कारी फरीद कासमी, नईम मलिक, जिसान, जावेद आलम, आस मोहम्मद, रफी, आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार