माउंट लिट्रा में बाल दिवस की धूम

 मुजफ्फरनगर।माउंट लिट्रा जी स्कूल मुजफ्फरनगर में बाल दिवस का सफल आयोजन किया गया।
विद्यार्थियों के मनोरंजन हेतु इस अवसर पर अनेक रंगारंग कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा छात्रों के प्रति स्नेह प्रदर्शित करती गायन नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देखकर सभी का ह्रदय प्रफुल्लित हो गया।कक्षा अध्यापकों द्वारा कक्षाओं को अत्यंत मनमोहक ढंग से सुसज्जित किया गया वह छात्रों के खानपान की समुचित व्यवस्था की गई।
विद्यालय द्वारा इस अवसर पर सभी छात्रों को सप्रेम उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर ट्रस्टी  मंजरी सिंघल, विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज, प्रधानाचार्य डॉ.पीयूष गुप्ता व उप प्रधानाचार्य रमनीत ने छात्रों को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी वह चाचा नेहरू के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन पथ पर अग्रसर होने हेतु छात्रों को प्रेरित किया गया।





Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच