मलिन बस्ती में अवेध रुप से मोबाइल टावर लगाए जाने का विरोध,SDM सरधना से लगाई गुहार
Ahmad husain
पहले से ही अनेक बीमारियों से ग्रस्त क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाए जाने से नाराज क्षेत्रवासियों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत पत्र देकर टावर निर्माण रोके जाने की मांग की है। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि सरधना देहात की मलिन बस्ती इस्लामाबाद में शाहिद पुत्र कामिल अपनी जमीन में अवेध रूप से टावर का निर्माण कर रहा है जो क्षेत्र के लिए घातक सिद्ध होगा क्षेत्र में पहले से ही लोग अनेक गंभीर बीमारी से ग्रस्त हें। अगर टावर लग गया उसके निकलने वाली रेडिएशन से लोग और अधिक प्रभावित होगे। इसलिए जनहित में अवैध रूप से लगाए जाने वाले टावर को रोका जाना आवश्यक है।यदि टावर लग गया उसके परिणाम क्षेत्र वासियों के लिए घातक सिद्ध होंगे। शिकायत कर्ताओं ने बताया कि कई बार शाहिद से टावर निर्माण रोके जाने की मांग की जा चुके है। परंतु शाहिद आमादा फौजदारी होता है और भुगतने की धमकी देता है। चूँकि अवेध टावर निर्माण कर्ता मूठमर्द किस्म के आदमी है तथा झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देते हैं।अगर टावर का निर्माण ना रोका गया तो कोई भी बड़ी फसाद खड़ी हो सकती है अतः श्रीमानजी से प्रार्थना है की अवेध रुप से बनाए जा रहे टावर निर्माण को रोका जाए प्रार्थना पत्र देने वालों मे आसमा, राजमा,रेहाना,शमा, शबनम,जुबेदा, नाजमा ,आदि रहे।
अहमद हुसैन
True स्टोरी