मदीना ट्रस्ट ने मनाया उर्दू डे व शिक्षा दिवस


मदीना ट्रस्ट शाहपुर के तत्वधान में कस्बा शाहपुर में मनाया गया उर्दू डे व शिक्षा दिवस और सम्मान समारोह । निजामत जनाब तोहीद त्यागी ने की ओर सदारत हजरत मुंशी मोहम्मद यामीन साहब ने की।और मेहमान ए खुसूसी रहे । इस मौके पर शाहीद त्यागी सचिव जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश , हजरत मुफ्ती मोहम्मद आदिल कासमी हाजी शाहिद त्यागी साहब ने कहा उर्दू डे शिक्षा दिवस सिर्फ प्रोग्रामों से नहीं बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम अपनी आने वाली नस्लों को उर्दू और शिक्षा देने ओर पढ़ाने का काम करें।


हजरत मुफ्ती मोहम्मद आदिल कासमी ने अल्लामा इकबाल और मौलाना अबुलकलाम आजाद साहब पर रोशनी डाली।


जनाब मास्टरजी इरशाद साहब ने शिक्षा दिवस के बारे में जानकारी दी और बताया कि हाजी शाहिद त्यागी सहाब हमेशा शिक्षा और सामाजिक कार्यों में सबसे आगे रहते है। सम्मान समारोह के प्रोग्राम में हाफिज मोहम्मद खालिद ,मास्टरजी उस्मान साहब ,कारी मोहम्मद हुसैन मास्टरजी सिकंदर सिद्दीकी साहब शाहपुर पब्लिक स्कूल सालिम अन्सारी अहसान अन्सारी इमरान अंसारी मोहसीन अनसारी युवा नेता रिजवान अध्यक्ष शाहपुर सभा अली मियां काजी पलडी हजरत मोलाना वकील अहमद साहब मिस्त्री इलीयास सैफी ताजूद्दीन सैफी अध्यक्ष बाबू कमालुद्दीन जरनल सेक्रेटरी जमीयत उलमा शाहपुर शादाब आलवी युवा नेता शाहपुर फाजिल अनसारी वरिष्ठ समाजसेवी फुरकान मलिक एकता माजिद अनसारी शौरम आबिद मलिक वरिष्ठ समाजसेवी शौरम आदि लोगों ने शिरकत की और आने वाले सभी मेहमानों ने अपने इजहार ए ख्याल पेश किए और आने वाले सभी मेहमानों को एजाज ए सनम से नवाजा गया उनके कार्यों को देखते हुए और सामाजिक खिदमत को देखते हुए सभी मेहमानों को सम्मान प्रमाण पत्र दिया गया


 


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार