लावारिस पड़ा है करोड़पति सर्राफ, परिजन नही ले रहे सुध

मुजफ्फरनगर। परिजनों की बेरुखी का शिकार गाजियाबाद जनपद का एक बडा सर्राफ जिला अस्पताल में लावारिस हालत में पड़ा हुआ है। सर्राफ को उम्मीद है कि उसके परिजन उसे लेने के लिये यहां अवश्य आयेंगे, लेकिन सात माह बीत जाने के बाद भी सर्राफ के परिजनों ने उसकी कोई सुध नहीं ली है। जिला अस्पताल के अधीक्षक ने शहर कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए कार्यवाही की मांग की है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने शहर कोतवाली पर दी गई सूचना में बताया कि विगत 24 अप्रैल को एक अज्ञात मरीज को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान पीड़ित को होश आ गया और उसने चिकित्साकर्मियों को बताया कि उसकी गाजियाबाद जनपद के इन्द्रापुरी थाना क्षेत्र में लोनी रोड पर स्थित संगम विहार में सरार्फे की दुकान है। उसने बताया कि उसके तीन भाई भी हैं, जो जानकारी पाकर उसे लेने के लिये आयेगें। सीएमएस ने बताया कि जब उक्त मरीज को लेने के लिये उसके परिजन नहीं आये तो विगत 24 अक्टूबर को अस्पताल प्रशासन ने अन्य लावारिस मरीजों के साथ उक्त मरीज को भी सहारनपुर के नवजीवन सेवा केन्द्र में ीोज दिया। सीएमएस ने बताया कि वहां अन्स मरीज तो एंबूलेंस से उतर गए, लेकिन उक्त मरीज ने हंगामा खड़ा कर दिया और ंबूलेंस से नहीं उतरा। सीएमएस ने बताया कि उक्त मरीज अभी भी अपने परिजनों के इंतजार में जिला अस्पताल के वार्ड में मौजूद है। सीएमएस ने पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच