लाखों रुपए खर्च हो कर भी सरधना नगर पालिका क्षेत्र में नहीं हो रहा विकास कार्य।टूटी पुलिया टूटे रोड बन रही क्षेत्रवासियों को लिए मुसीबत

अहमद हुसैन
छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान को लेकर व्यापारी वर्ग भी हो रहा हलकान। इन्हीं छोटी-छोटी समस्याओं को ले लेकर आज व्यापार मंडल की एक बैठक  मोहल्ला गुजरात स्थित  मुख्य कार्यालय पर आयोजितत की गई जिसकी अध्यक्षता सरदार सुखबीर सिंह पनेसर ने की तथा मंच संचालन मंडल के कानूनी सलाहकार वे एडवोकेट वीरेंद्र सैनी ने किया इस बैठक में कई समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया मीटिंग में जिला उपाध्यक्ष पियूष त्यागी ने कहा कि सरधना नगर से गुजरने वाले गन्ने के ओवरलोड ट्रक प्रतिबंध होने चाहिए इन्हीं ओवर लोड गन्ने  के ट्रकों के कारण हर वर्ष कई दुर्घटनाएं होती है इन्हीं घटनाओं से अब तक काफी मौतें हो चुकी हैं साथ ही कहा के प्रत्येक बार होने वाली बोर्ड मीटिंग में लाखों रुपए के विकास कार्यों पर बोर्ड की मुहर लगती है लेकिन कार्य दिए जाने वाले ठेकेदारों की मनमानी के चलते वही विकास कार्य अधर में लटक जाते हैं। संयुक्त व्यापार मंडल के विधानसभा अध्यक्ष मंगू प्रधान ने व्यापारियों से चाइनीज उत्पादों का इस्तेमाल ना करने का आह्वान किया साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग के बहिष्कार की सलाह भी दी । नगर संयोजक संजीव गुप्ता ने व्यापारियों से सफाई व अतिक्रमण में नगरपालिका के सहयोग की अपील की । नगर अध्यक्ष संजीव त्यागी ने नगर में आधार कार्ड बनाने के सेंटरों की संख्या बढ़ाकर तीन करने के लिए एसडीएम सरधना का आभार व्यक्त किया । नगर महामंत्री दीपक मित्तल व अर्जुन विश्वकर्मा ने पांडुशिला रोड को गड्ढा मुक्त कराने की नगरपालिका से मांग की अंत में व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष संजीव त्यागी ने उपस्थित सभी व्यापारियों का धन्यवाद व्यक्त किया । मीटिंग में श्याम सुंदर शर्मा कन्हैयालाल त्यागी अनिल गुप्ता मुदित गर्ग अजय शर्मा सलीम अख्तर रईस अहमद कुरैशी विशाल उमेश त्यागी शहजाद सैफी अरुण मनोज अंकुर गुप्ता संजीव विनोद कश्यप रामपाल यश कुमार कपिल तालिया रोकी संजय शर्मा शंकर प्रमोद विश्वकर्मा संजीव कुमार सुभाष मेंबर नीटू आदि उपस्थित रहे।


अहमद हुसैन
ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार