कॉलिज से लौट रही लेडी टीचर को कार में घसीटकर ले गए बदमाश, नही लगा सुराग, तमंचे के बल पर हुआ अपहरण

अलीगढ़ में नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर एक शिक्षिका का अपहरण कर लिया है. स्कूल से लौटते समय शिक्षिका को कार सवार अज्ञात बदमाशों ने जबरन तमंचे के बल पर अपनी कार में बिठा लिया. इस घटना के बाद अलीगढ़ पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. अपहरण की सूचना के बाद परिजनों ने शिक्षिका को काफी खोजने का प्रयास किया लेकिन परिवार के लोगों को कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दे दी.परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी पुलिस भी हाथ पर हाथ रखे बैठी है. शिक्षिका का कोई पता नहीं. शिक्षिका कहां है? कैसे हैं? सब राम भरोसे.चल रहा है। जानकारी के अनुसार मधु चौधरी अलीगढ़ के बाकानेर कॉलेज में शिक्षिका के पद पर तैनात है. मधु चौधरी के पति आलोक चौधरी भी पेशे से शिक्षक हैं. वह ब्लॉक कॉलोनी खैर के रहने वाले हैं. अपहरण की खबर लगते ही परिवार के लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई वहीं परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.



 


 


 


 


 


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..