खड़े ट्रक से टकरा गई एम्बुलेन्स
मुज़फ्फरनगर के खतौली में गंग नहर के पास खड़े ट्रक में बेकाबू एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। यह एम्बुलेन्स दिल्ली से मरीज छोड़ कर आ रही हरिद्वार की एंबुलेंस गांव सथेड़ीगंग नहर पुल के पास खड़े एक ट्रक मे घुस गई।
जिसके चालक विपिन कुमार कनखल हरिद्वार को बड़ी मुश्किल से गाड़ी से खींच कर निकाला गया।जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा
बीती रात 12:00 बजे का है। मौके पर रतनपुरी पुलिस और खतौली के सभी एंबुलेंस वालों ने पहुंचकर मदद की। सभी घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है।