खड़े ट्रक से टकरा गई एम्बुलेन्स


मुज़फ्फरनगर के  खतौली में गंग नहर के पास खड़े ट्रक में बेकाबू एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। यह एम्बुलेन्स दिल्ली से मरीज छोड़ कर आ रही हरिद्वार की एंबुलेंस  गांव  सथेड़ीगंग नहर पुल के पास खड़े एक ट्रक मे घुस गई।
जिसके चालक विपिन कुमार कनखल हरिद्वार को बड़ी मुश्किल से गाड़ी से खींच कर निकाला गया।जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। यह हादसा
बीती रात 12:00 बजे का है। मौके पर रतनपुरी पुलिस और खतौली के सभी एंबुलेंस वालों ने पहुंचकर मदद की। सभी घायलों को हॉस्पिटल भेजा गया है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..