केके पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा 'हब आफ लर्निंग' मैं विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राओं को उनकी परीक्षाओं में किस तरह बेहतर अंकाें तथा मैं किस प्रकार से अपने एग्जाम की तैयारी करें बताया गया।

सभी बोर्डोँ की वर्षिक परीक्षाएं नजदीक आने लगी हैं। जिसको लेकर समस्त स्कूल कॉलेजों ने अपनी अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने शुरू कर दिया है। उन ही तैयारियों के चलते आज सरधना नगर के लश्कर गंज स्थित केके पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा 'हब आफ लर्निंग' मैं विषय विशेषज्ञों द्वारा कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राओं को उनकी परीक्षाओं में किस तरह बेहतर अंकाें तथा मैं किस प्रकार से अपने एग्जाम की तैयारी करें बताया गया। सब्जेक्ट विशेषज्ञों ने अपने अपने अनुभव के आधार पर छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की।तथा छात्र-छात्राओं का मार्ग दर्शन किया छात्र-छात्राओं ने भी बोर्ड द्वारा दिए गए नए पैटर्न के बारे में सवाल पूछे तथा अपनी समस्याओं का हेतु बात की इन सभी बातों का पैनल द्वारा आए विशेषज्ञों ने बच्चों की समस्याओं का निस्तारण किया स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार ने बताया के सीबीएसई बोर्ड ने स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए यह विशेष पहल की है। क्षेत्र में 5 से 6 स्कूलों का हब  बनाकर शिक्षा के स्तर को बेहतर मनाने का प्रयास किया जा रहा है। तथा छात्रों के विकास के लिए भी यह हब  अच्छे स्तर से काम कर रहा है।यह ìहब ऑफ लर्निंग के अंतर्गत छात्र छात्राओं को उनके विषय में दी विशेष जानकारी देने का कार्य कर रहा है इस अवस पर 
 सीबीएसई की ओर से वीर सिंह पीजीटी फिजिक्स शरद चंद्र पीजीटी  गणित सोनिया दीपक पीजीटी केमिस्ट्री पूनम गैरोला पीजीटी अंग्रेजी प्रवेश मलिक ने अपने अपने अनुभव के आधार पर अपने विषय अनुसार छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। बच्चों ने भी अपने कैरियर से संबंधित व विषयों में बोर्ड द्वारा तैयार नए पैटर्न के बारे में अनेक प्रश्न किए जिनका उक्त टीचरों ने बहुत कुशलता के साथ उत्तर दिया। सीबीएसई ने स्कूलों में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह विशेष पहल की गई है। पांच-छह स्कूलों का हब बनाकर स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाया जारहा है । बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए भी यह हब कार्य कर रहा है । छात्रों में लीडरशिप क्वालिटी को बढ़ाना भी इस कवायद का विशेष मकसद है।सीबीएसई स्कूलों में सामूहिकता के आधार पर शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने की कवायद में हब जुट गया  है। इनमें शैक्षिक, खेलकूद, नृत्य, कला समेत तमाम ऐसी गतिविधियां शामिल है , जो कि बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकें। इतना ही नहीं हब के बेस्ट टीचर दूसरे स्कूल में लेक्चर देंरहे है, प्रश्नपत्र बनाने में भी सहयोग कर रहे है । स्कूल की आंतरिक परीक्षाओं की कापियां जांचने के लिए भी हब में विषय के बेस्ट शिक्षकों का सहयोग लिया जाएगा। पांच से छह स्कूलों के हब में एक स्कूल लीड कर रहा है । इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक सुशील कुमार सचिव संजीव कुमार, प्रधानाचार्य विकास रथ ने सीबीएसई द्वारा भेजे गए टीचर्स का आभार व्यक्त किया तथा स्कूल की ओर से सभी को प्रतीक चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।


अहमद हुसैन
 ट्रू स्टोरी


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..