कार्यकर्ता सम्मेलन में कथित सेक्युलर पार्टियो पर निशाना साधा ओसामा इदरीस नदवी ने

ऑल इण्डिया मजलिस ऐ इत्तिहादुल मुस्लिमीन का कार्यकर्ता सम्मेलन मुज़फ्फरनगर शहर स्थित एफजी पब्लिक स्कूल  न्याजुपुरा में आयोजित हुआ है।


जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सहारनपुर मुफ़्ती ओसामा इदरीस नदवी एवम संचालन खालिद मलिक ने किया।


संबोधित करते हुए मुफ़्ती ओसामा नदवी ने कहा कि इस समय पूरी क़ौम दुखी है सबके दिल टूट हुए ज़रूरत है कि कोई ज़ख्मों पर मरहम लगाए लेकिन हमें सहारा देने वाला नही है सब हमारी वोटो पर तो अधिकार जताते हैं लेकिन हमारे हक और इंसाफ की लड़ाई सिर्फ असदउद्दीन ओवैसी लड़ते हैं,ये बात अब मुसलमानों की समझ मे आगई है कि असदउद्दीन ओवैसी ही क़ौम की डूबती हुई कश्ती को पार लगवा सकते हैं।
मुफ़्ती ओसामा नदवी ने कहा आगामी निकाय चुनाव में पार्टी पूरे दमखम से जिला पंचायत ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाग लेगी और तमाम वार्ड में अपने प्रत्याशी उतारेगी, अब भाजपा का डर मुसलमानों के दिलों से खत्म हो गया है इस लिये सपा बसपा की दाल नही गलने वाली।


इस मौके पर नेत्रपाल बौद्ध,रौनक अली राणा, एडवोकेट शाहरुल त्यागी,मोहसिन सेफी,इन्तेजार अंसारी,राहील त्यागी, इज़हार खान,नफीस अंसारी,मुजीब त्यागी,रहीस अंसारी,नदीम इंसा,कौकब, आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार