जीआईसी मैदान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन, उदघाटन केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान व डीएम सेल्वा कुमारी जे ने किया, IMA team ने किया सहयोग
मुजफ्फरनगर। जीआईसी मैदान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान व डीएम सेल्वा कुमारी जे ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। केंद्रीय मंत्री ने सम्पूर्ण मेले का घूम घूमकर निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग के स्टालों की सराहना की।,कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम में सरकरी चिकित्सको के साथ साथ जनपद के प्रसिद्ध प्राइवेट डॉक्टरों के भी स्टाल मेले में लगे हुए थे, जो निशुल्क मरीजो को देखकर चेकअप करके दवाइयां वितरित कर रहे थे। ये स्वास्थ्य विभाग के मेला जनपद में दो दिन तक सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत वन्देमातरम के गीत से की गई वही मेले में केंद्रीय मंत्री ने बच्चो को चश्मे,व दिव्यांगों को उपकरण वितरित किये गए। उपकरण लेकर दिव्यांग बड़े खुश नजर आए। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान,डीएम सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, सीएमओ पीएस मिश्रा, महामंत्री हरीश अहलावत, सीएमएस पंकज अग्रवाल,सीएमएस अमिता गर्ग आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर गीतांजलि वर्मा ने किया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रविंद्र जैन और सचिव यूरोलॉजिस्ट डॉ एस अग्रवाल के साथ उनकी पूरी टीम स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों का उपचार करने में व्यस्त रही यहां वरिष्ठ फिजीशियन एमडी डॉक्टर पंकज जैन और डॉक्टर एनके बंसल में सैकड़ों रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनको उचित परामर्श दिया।