हुतात्मा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
सड़कों पर बेलगाम दौड़ते हुए छोटे बड़े बहाने हर रोज हो रही सैकड़ों हजारों दुर्घटनाएं और ऐसी दुर्घटनाओं से ग्रस्त इंसान जब हॉस्पिटल पहुंचता है। सर्वप्रथम चिकित्सक उसे ब्लड चढ़ाने एवं घटना के समय निकले हुए सारे ब्लड की पूर्ति करने हेतु तीमारदारों को ब्लड लाने के लिए कहते हैं और फिर जब वह ब्लड बैंक पहुंचता है तो एक गरीब इंसान को उस खून की पूर्ति करने के लिए ऊंचे दाम चुकाने पड़ते हैं परंतु इस संसार में ऐसे लोगों की भी कमी नहीं जो ऐसे ही मजबूर लोगों के लिए अपना रक्तदान करते हैं ।उसी कड़ी में आज सरधना की बिनोली रोड स्थित भारतीय जैन मिलन हॉस्पिटल में बजरंग दल के लोगों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जहां पर तकरीबन 150 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया यह रक्तदान मेरठ से आए संजीवनी ब्लड बैंक के चिकित्सकों द्वारा कराया गया। इस अवसर पर बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष मिलन सोम ने बताया के हुतात्मा दिवस के अवसर पर यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है ताकि अयोध्या के बलिदानी कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी जा सकें। हमारा संकल्प है कि हम किसी भी निर्धन व्यक्ति को खून के अभाव में मरने नहीं देंगे।इसी के साथ विभाग अध्यक्ष ने इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष यह रक्तदान कराए जाने का संकल्प भी लिया। रक्त दाताओं को फल एवं पीने के लिए शीतल पेय दिया गया ताकि उनको किसी तरह की कोई परेशानी ना हो। रक्तदान से पूर्व एवं बाद में चिकित्सकों ने रक्त दाताओं का परीक्षण भी किया रक्तदान करने आए मनोज चौधरी ने बताया अगर इस तरह के शिविर वर्ष में 4 बार भी आयोजित हो तो मैं रक्तदान करने आता रहूंगा। इस अवसर पर नगर संयोजक अमित चौधरी जिला संयोजक मनु त्यागी व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे,,,,,,
अहमद हुसैन
ट्रू स्टोरी