होटल से पकड़े गये 8 प्रेमी युगल
कानपुर।कलेक्टर गंज की सी ओ श्वेता यादव के नेतृत्व में कलेक्टर गंज थाना अंतर्गत होटल ओम पैलेस में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में 8 जोड़ों को किया गया ।गिरफ्तार सीओ कलेक्टरगंज श्वेता यादव ने बताया 8 कमरों से 8 जोड़ों को गिरफ्तार किया गया है ।आठो जोड़ों का किसी प्रकार का कोई भी रिकॉर्ड होटल में नहीं मिला है ।इनको बिना आईडी के रूम मिला था कलेक्टर गंज थाने में सभी को ले जाया गया है।