हज़रत मिया निसार शाह की दरगाह पर सालाना उर्स हर्षोल्लास के साथ मनाया गया



मुजफ्फरनगर।तहसील सदर क्षेत्र की ग्राम पंचायत शहाबुद्दीनपुर मे स्थित मिमलानारोड पर हजरत मियां निसार अहमद शाह के सालाना उर्स की देर रात्रि रबीउल-अवल कुल की दुआ सलातो-सलाम रस्म के साथ सालाना उर्स संपन्न किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार मोहम्मदी सुफियान चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वधान में हजरत मियां निसार अहमद शाह की दरगाह पर 7 वे सालाना उर्स मे तिलावते कुरान शरीफ के साथ-साथ महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ जिसमे अहम रस्म अदा की गई।इस रस्म को अदा करने के लिए सूफी-सुफियान जायरीन अपने-अपने मुरीदो के साथ मिमलानारोड स्थित हजरत मियां निसार अहमद शाह की दरगाह पर पहुंचे,जहां सभी सुफी-सूफियान जायरीनो ने संदल लेकर अपने सर पर थाल रखकर अल्लाहु अकबर के साथ दरगाह पर चादर पेस कर रस्म अदा की मियां सूफी इमरान ने सालाना उर्स में शिरकत करने वाले  सुफि-सूफियो को माला अर्पण कर स्वागत किया गया। उत्तराखंड के सुल्तानपुर कुन्हारी से पहुंचे कव्वाल जुल्फुकार वारसी,एवं खलील वारसी की कव्वालियों पर सूफी-सुफियान। रात भर झूमते नजर आये।
मियां गय्यूर शाह,मियां रियाजुद्दीन शाह,मियां अशरफ अली शाह,मियां गुलाम शाबिर शाह,मियां बाबू शाह,मिया याकूब,सूफी इमरान,मियां शौकीन,मिया इरफान,मियां गुलजार,शकील अन्सारी, सरफराज,मुन्तियाज,निसार, हुसैन अहमद,एवं गद्दीनशीन महबूब अली, समाजसेवी मास्टर जमीरूदीन,सरताज प्रधान सहित आदि दरगाह कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।हजरत निसार अहमद शाह की दरगाह पर लगने वाले सालाना उर्स के आयोजक एवं गद्दीनशीन महबूब अली ने बताया कि हजरत मियां निसार अहमद शाह की दरगाह पर सालाना उर्स हर वर्ष की भली-भांति यह सातवा सालाना उर्स मनाया गया है।जिसमे दूर-दराज से सूफी-सुफियान जायरीनों ने सिरकत की है दरगाह पर चादर पेशी के बाद मेहमानों ने लंगर/भणडारे का प्रशाद ग्रहण किया ओर उसके बाद नाथ कलाम के साथ देर रात्रि दरगाह पर रस्म अदायगी पूरी की गई तथा अमन शांति की दुवाओं के साथ सालाना उर्स संपन्न हुआ और सभी सूफी सुफियान अपने-अपने गंतव्य की और चले गए। जलपान की व्यवस्था मे कमेटी की ओर से लगे मोहम्मद साजिद, मैनुद्दीन,आबिद,वकील,सावेज, कादिर,तालिब,आसिफ,बाबू, आदि ने सेवा मे अपना योगदान दिया।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..