हरिद्वार-दिल्ली मार्ग पर सांसद की गाड़ी पलटी



बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तराखंड से गढ़वाल सीट से सांसद तीरथ सिंह रावत का हरिद्वार दिल्ली मार्ग पर सुबह सुबह एक्सीडेंट हो गया।सांसद रावत की गाड़ी पलटने से वह घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हरिद्वार के भीमगोड़ा के नजदीक सामने से एक बेकाबू कार आ रही थी, संसद की गाड़ी के चालक ने बचने के चक्कर में अपनी गाड़ी काटी लेकिन कार पलट गई. घटना सुबह साढे आठ बजे की है. आनन फानन में सांसद को हरिद्वार के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया. एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई ने बताया कि मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है.सांसद को हल्की चोटें आई हैं ।लेकिन वे अब बिलकुल ठीक हैं. वहीँ गढ़वाल सांसद के PRO विजय सती ने बताया कि तीरथ सुबह-सुबह अपने क्षेत्र पौड़ी जा रहे थे फ़िलहाल वे डामकोटी स्थित गेस्ट हाउस में आराम कर रहे हैै।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच