हैलमेट नही लगाया तो पुलिस करेगी सिर्फ चालान, मगर यमदूत........

 पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में यातायात कार्यालय के सभागार में यातायात जागरूकता माह 2019 को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने फीता काटकर एव दीप प्रज्वलित कर किया।इस अवसर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमे जीवन में यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए ताकि हमारा जीवन सुरक्षित रह सके।दुपहिया वाहन चलाते समय हैलमेट एवं चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।इससे पूर्व जैन कन्या इंटर कालेज नई मण्डी एव एस डी कन्या इंटर कालेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर की छात्राओं ने यातायात के नियमो के पालन से सम्बंधित नाटक व गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस अधीक्षक यातायात बी बी चौरसिया ने यातायात के नियमो से प्रेरित एक कहानी सुनाकर उपस्थित बच्चों एवं लोगो को यातायात नियमों का पालन करने का आहवान किया।इस अवसर पर यातायात प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने यातायात जागरूकता माह के आयोजन को लेकर प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि यातयात जागरूकता माह सन 1989 से आयोजित किया जा रहा है। यह 31वा यातायात जागरूकता माह है।


कार्यक्रम के अंत मे यातायात जागरूकता को लेकर यातायात विभाग के द्वारा निकाले जाने वाले रैली को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी एवं लेखक नादिर राणा ने किया।इस कार्यक्रम में एस पी यातायात बी बी चौरसिया, सी ओ मंडी हरीश भदौरिया, आर आई अब्दुल रईस खान,यातायात उपनिरीक्षक वीर अभिमन्यु,डाक्टर राजीव कुमार,नीरज बंसल,बबलू शर्मा,ब्रजमोहन वर्मा,मुकुल दुआ,राजीव कुमार वर्मा,बन्टी अग्रवाल, मिंटू कुमार,बाबर खान,एम ए तोमर,व एस डी कन्या इंटर कालेज एवं जैन कन्या इंटर कालेज की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं,एन सी सी  कैडेट,स्कॉउट के वालंटियर,आदि मौजूद रहे!


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति