गुटखे के नाम पर बेच रहे थे जहर, पकड़े गए
रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुटखा बैन होने के बावजूद पान की दुकानों में गुटखे की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। इसी कड़ी में खाद्य विभाग ने बुधवार को बड़ा खुलासा किया है। खाद्य विभाग की टीम ने खुलासा करते हुए बताया कि गुटखा के नाम पर पाउच में जहर बेचा जा रहा है। फिलहाल विभाग ने गुटखा बनाने वाली कंपनियों को नोटिस जारी कर एक माहीने के भीतर जवाब मांगा।
मिली जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग की टीम ने रायपुर सहित पूरे प्रदेश में बिकने वाले गुटखा के पाउच में मैग्नीशियम कार्बोनेट होने की पुष्टि की है। बता दें कि मैग्नीशियम कार्बोनेट चूने से मिलता-जुलता रासायनिक पदार्थ है। इसके सेवन से मुंह कम खुलता है और कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है। मैग्नीशियम कार्बोनेट के सेवन से किडनी और लिवर तक डैमेज हो सकते हैं।