ग्राम प्रधान ने की अवैध कब्जे की शिकायत ,एस डी एम ने जांच बैठाई
सरधना के लोक प्रिया रोड पर अमन कॉलोनी में प्लाटिंग कर रहे प्रॉपर्टी डीलरों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां तहसील विभाग की टीम ने पहुंचकर माप शुरू की। मौके पर मौजूद सरधना देहात की प्रधान गुलशन परवीन के पति सैयद मुमताज अली ने बताया की यह कॉलोनी ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करके काटी जा रही है जिसकी शिकायत चकबंदी समिति अध्यक्ष गुलशन परवीन ने उच्च अधिकारियों से की थी।
सरधना तहसील के लेखपाल रामलाल चकबंदी विभाग के पटवारी टीम के साथ अमन कॉलोनी पहुंचे और उन्होंने पूरी बाउंड्री की माप की जिसकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय को सौंपी जायेगी। बताया गया कि उपजिलाधिकारी ने तहसील टीम को साफ तौर पर आदेश किया है कि यदि प्रॉपर्टी डीलरों ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किया हुआ है तो भूमि कबजा मुक्त कराने के साथ ही कॉलोनी काटने वाले प्रॉपर्टी डीलर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाए।
जानकारी के मुताबिक लोक प्रिया रोड पर नगर के मोहल्ला तयागियान निवासी रामपाल व रामफल त्यागी के खेत हैं जिसमे से 23 बीघा प्रॉपर्टी डीलरों को बेच दिए है। जिसमे अमन कॉलोनी से नाम से कॉलोनी बनाई जा रही है। प्रॉपर्टी डीलर हाजी हसमत फौजी उनके पार्टनर ब्रजमोहन कश्यप सतपाल कश्यप ओमप्रकाश कश्यप ने वहां रास्ते निकाल कर प्लॉट तैयार किए हैं। जिन्हें वो पिछले एक साल से बेच रहे हैं। इसी बीच सरधना देहात की ग्राम प्रधान गुलशन परवीन को इस बात की भनक लगी कि ग्राम समाज की भूमि पर कॉलोनी में अवैध कब्जा कर लिया गया है जिसकी शिकायत गुलशन परवीन ने जिलाधिकारी से की थी। उसी के तहत उपजिलाधिकारी अमित कुमार भारती ने तहसील चकबंदी की टीम को माफ के लिए भेजा है। समाचार लिखे जाने तक माप जारी थी ,,,
अहमद हुसैन
True story