घना कोहरा लील गया 2 नोजवानो की जिंदगी

(अहमद हुसैन)सरधना-बिनौली मार्ग पर रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे घने स्मॉग होने के चलते बाइक सवार दो युवक बिजली के खंभे से टकरा गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा। परिजनों ने इंकार कर दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। गांव नारंगपुर निवासी 25 वर्षीय अंकित पुत्र श्याम मुरारी और 23 वर्षीय लक्की पुत्र सुभाष परिवार के साथ रहकर खेती करते थे। परिजनों के मुताबिक अंकित का ट्रैक्टर खराब हो गया था। वह उसे ठीक कराने के लिए रविवार सुबह सरधना स्थित मिस्त्री के यहां छोड़ आया था। शाम को वह लक्की के साथ मिस्त्री के पास से ट्रैक्टर लाने बाइक से गया, पर ट्रैक्टर ठीक नहीं हुआ। जिसके बाद दोनों अंकित और लक्की बाइक से गांव के लिए चल दिए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सरधना-बिनौली मार्ग पर करनावल गेट के सामने अधिक स्मॉग था। जिसके कारण उन्हें आगे दिखाई नहीं दिया। दोनों बाइक सवार सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गए। टक्कर में अंकित खंभे से टकरा गया जबकि लक्की सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा दोनों की मौत हो चुकी है। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और मोबाइल के आधार पर दोनों के परिजनों को घटना के बारे में बताया। मौत की खबर पर परिवारों में कोहराम मच गया। परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव मोर्चरी ले जाने की तैयारी कर ली। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। परिजन शवों को अपने साथ ले गए। परिजनों के अनुसार अंकित के दो बच्चे है। जबकि लक्की की एक साल पहले शादी हुई थी।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..