गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, बच्चों का किया गया टीकाकरण


मुजफ्फरनगर। (ravita)
जनपद में महिलाओं तथा बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए सुपोषण अभियान के तहत चरथावल स्वास्थ्य केन्द्र पर सुपोषण स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच एवं उनको उचित आहार आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन किया गया। और उनका टीकाकरण किया गया। कुपोषित बच्चों की माताओं को उचित आहार के विषय में जानकारी दी गई। इसके अलावा दंपतियों को गर्भनिरोधक भी उपलब्ध कराए गए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया सुपोषण स्वास्थ्य मेले के दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच की गई और उन्हें उचित आहार की जानकारी दी गई। उनको बताया कि गर्भ के दौरान कैल्शियम और आयरन की ज्यादा आवश्यकता होती है। इसलिए डॉक्टर की सलाह से कैल्शियम और आयरन की गोलियां नियमित रूप से लेने की सलाह दी गई। गर्भ के दौरान मां स्वस्थ रहेगी तभी वह स्वस्थ बच्चे को जन्म देगी। बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए गर्भकाल और जीवन के पहले दो वर्ष यानि शुरू के हजार दिन बड़े महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान ही बच्चे पर कुपोषण का सबसे अधिक प्रभाव होता है। बच्चे को दो वर्ष की आयु के बाद काफी प्रयास करने पर भी कुपोषण के दुष्प्रभावों से बचाना मुश्किल होता है। इसलिए प्रसव पूर्व मां के खानपान और बच्चे के पहले दो वर्षों के दौरान  उसके खानपान पर ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता है। पहले छह माह तक बच्चे को केवल स्तनपान कराएं। इस अवधि के लिए जरूरी पोषण उसे मां के दूध से मिल जाता है लेकिन छह माह की आयु पूरी करने के बाद बच्चे को पूरक आहार देना जरूरी हो जाता है। आयोजन के दौरान गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के विषय में भी जानकारी दी गई और प्रसव होने के बाद मां का पहला पीला गाढ़ा दूध पिलाए जाने की महत्ता भी बताई गई। मेले में लाभार्थियों में पोषाहार के उपयोग के प्रति रुचि उत्पन्न करने के उद्देश्य से पुष्टाहार से व्यंजन निर्मित किये गये और उनको प्रर्दशित किया गया। 
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया स्वास्थ्य मेले में गर्भवती धात्री महिलाओं व बच्चों को स्वास्थ्य तथा पोषण सेवाएं एक ही मंच से प्रदान की जाती हैं। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण किया गया। इसके अलावा बच्चों को टीके लगाए और कुपोषित बच्चों की पहचान भी कई गई।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच