गंगा स्नान कर पापो का किया प्रायश्चित्त, मेले में उमड़ी भीड़

रामराज के गंगा बैराज व प्राचीन धर्मपुरा में पिछले चार दिनों से लगे हुए कार्तिक गंगा स्नान मेले के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। पूरे दिन चारों ओर हो रही पूजा-अर्चना से वातावरण भक्तिमय बना रहा। मेले के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिसबल तैनात रहा।
मेरठ पौडी राजमार्ग पर स्थित गंगा बैराज व धर्मराज युधिष्ठर की नगरी धर्मपुरा मेले में श्रद्धालुओ ने पिछले चार दिनों से डेरा डाल रखा था। कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं ने देर रात्रि से ही गंगा बैराज पर व धर्मपुरा की गंगा में स्नान कर दान-पुण्य करना प्रारम्भ कर दिया। इस दौरान गंगा मैया के जयकारों से व भजन-कीर्तन व पूजा-अर्चना से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं के आने जाने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा तथा गंगा घाट के निकट विशाल भण्डारों में हजारों श्रद्धालुओं ने खिचडी का प्रसाद ग्रहण किया। गंगा स्नान के दौरान लगने वाले मेले में महिलाओं, बच्चों व पुरूषों सहित श्रद्धालुजनों से जमकर खरीदारी की व चाट, पकौडी, जलेबी आदि का सेवन कर जमकर आनन्द लिया। वहीं युवाओं ने पानी में टोली बनाकर जमकर अटखेलियां खेली तथा पानी में जमकर मौज-मस्ती की। जिसको देखकर अन्य श्रद्धालु भी पूरे दिन जोश में भरे रहे तथा ठण्ड के दौरान भी घन्टों पानी के अन्दर स्नान करते रहे। गंगा स्नान का यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा तथा पूरे दिन पुलिस फोर्स को व्यवस्था बनाने में पसीने छुटे रहे। दोनो गंगा स्नान मेले में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा तथा देवउठनी एकादशी से लगने वाला यह विशाल गंगा स्नान मेला आज कार्तिक पूर्णिमा की देर शाम शान्तिपूर्वक समाप्त हो गया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार