गांवों से दूर होगी बीमारी, स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी @ संचारी रोग नियंत्रण को लेकर बनायी गयी रणनीति, 16  विभाग मिलकर 30  नवम्बर तक चलाएंगे अभियान

मेरठ। ( संजय वर्मा)संचारी रोग पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसके लिये मेरठ समेत प्रदेश के सभी जिलों  में 30 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए  16  विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेंगे। इसके लिए संचारी रोग व मच्छर जनित बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया ,दिगामी बुखार आदि के नियंत्रण के  लिए  विशेष अभियान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आंरभ किया गया है।
  विशेष अभियान का मुख्य उददेश्य संचारी रोग से बचाव के लिये जनमानस को जागरूक करना है। इसके साथ ही जलभराव को रोकने व हर स्तर पर स्वच्छता को अपनाने के लिये लोगों को जागरूक किया जाएगा। सीएमओ डा॰  राजकुमार ने बताया 30  नवम्बर तक विशेष अभियान चलाकर संचारी रोग पर वार किया जाएगा। इस दौरान आम लोगों को जागरूक करने के लिये गोष्ठियाँ  व एंटी लार्वा का मलेरिया विभाग की ओर से शहर व देहात क्षेत्र में छिडकाव किया जाएगा। उन्होंने बताया अभियान को लेकर जिला अधिकारी अनिल ढीगडा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन बचत भवन में किया गया, जिसमें सीडीओ ईशा दूहन, एसीएओ डा एस के शर्मा, एसीएम ब्रजपाल सिंह, डीपीओ विनीत कुमार सिंह, डीआईओएस नीरज कुमार, बीएसए सतेन्द्र ढाका, डीएमओ सत्य प्रकाश समेत जिले के बीडीओ ने शिरकत की। बैठक में अभियान की रूपरेखा तैयार कर जरूरी खाका तैयार किया गया। विकास खंड व ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, इसके तहत आशा, एएनएम व आंगनबाडी कार्यकर्ता  ,ग्राम प्रधान ,विद्यालयों के अध्यापक व छात्र-छात्राएं, ग्राम स्वच्छता एवं पोषण समिति के सदस्यों आदि के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। शहरी  व ग्रामीण क्षेत्र में मलेरिया विभाग की ओर से एंटी लार्वा का छिडकाव कराया जाएगा। लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया सप्ताह भर किये गये कार्य की हर शनिवार को समीक्षा बैठक की जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि संचारी रोगों से बचाव व रोकथाम बहुत जरूरी है। संचारी रोग के फैलाव को रोकने के  लिये ग्रामीण क्षेत्रों में आशा ,एएनएम द्वारा समूहों की बैठक, पानी को क्लोरिन टेबलेट के माध्यम से साफ करने का प्रदर्शन ,पानी से हाथ धोने, खुले में शौच न करने ,कूडे के ढेर की सफाई आदि के लिये जागरूक   किया जाएगा। उन्होनें डीआईओएस व बीएसए से कहा कि प्रार्थना के समय छात्र छात्राओं को साफ सफाई का महत्व, मच्छरों से बचने के उपाय, हर रविवार को मच्छरों पर वार आदि विषयों की जानकारी दी जाए ।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार