द्रोण पब्लिक स्कूल में प्रदर्शनी का आयोजन
किसी भी दौड़ में आगे निकलने की चाह और प्रत्येक मैदान में जीतने की उम्मीद । यही मकसद है आज के युवा वर्ग का लेकिन होनहारो की लिस्ट में वही युवा आते हैं जो अपनी मेहनत और लगन से पूरी दुनिया को जीतने का हौसला रखते हैं कंधों पर बैग लिए जब सुबह छात्र-छात्राएं अपने विद्यालयों की ओर जाते हैं उन्हीं में से अनेक बच्चे अपने भविष्य के लिए चिंतित होते हैं और आज उन्हीं होनहार बच्चों में शामिल छात्र छात्राओं द्वारा बिनौली रोड स्थित द्रोण पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी गणित विज्ञान सामाजिक विज्ञान व हिंदी से संबंधी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए बहुत सुंदर-सुंदर मॉडल तैयार किए । गणित के विभाग अध्यक्ष अर्पित जैन के सानिध्य में बनाएं मॉडल में इलेक्ट्रॉनिक कंपास एटीएम डिजिटल घडी चतुर्भुज नियम आदि मॉडल तैयार किए। विभाग अध्यक्ष अरशद खान के सानिध्य में जेसीबी मशीन प्रणाली का मॉडल प्रदूषण ट्रांसपोर्टेशन आदि के मॉडल तैयार किए । वहीं हिंदी में बच्चों ने सर्वनाम वाक्य आदि संबंधी मॉडल बनाएं अंग्रेजी व सामान्य विज्ञान में भी बच्चों ने अलग-अलग मॉडल तैयार किए मॉडल देखने आए बच्चों के माता-पिता ने बच्चों के इस हुनर की जमकर प्रशंसा की । प्रिंसिपल मनोज गुप्ता ने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा को सराहा । इस अवसर पर विद्यालय डायरेक्टर संजय त्यागी ने सभी को संबोधित करते हुए कहां की विद्यालय का मकसद अपने क्षेत्र के बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर और वैज्ञानिक बनाने का है यही छात्र-छात्राएं आने वाले समय में विद्यालय का नाम रोशन करें ऐसी मेरी शुभकामनाएं है। । इस अवसर पर अर्पित रविंद्र कुमार स्वाति अरशद खान हिरदेश प्रीति रविंद्र आदि विशेष तौर पर मौजूद रहे।
अहमद हुसैन
ट्रू स्टोरी