दूसरे दिन भी शहर की पशु डेयरीयो पर चला पालिका का हंटर
मुजफ्फरनगर. दूसरे दिन भी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा शहर के अंदर चल रही डेयरियों पर कार्रवाई निरंतर कार्रवाई करते हुए जनकपुरी में विनोद कुमार की डेयरी से चार गाय जब्त कर कांजी हाउस भेजने की कार्रवाई की गई व बाकी बचे जानवरों को कल तक शहर से हटाने हेतु निर्देश दिए गए ।अधिशासी अधिकारी विनय कुमार त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी रविंद्र सिंह राठी,जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन बलजीत सिंह व सफाई एवं खाद निरीक्षक उमाकांत शर्मा एवं लोकल थाने की पुलिस प्रशासन एवं एसएचओ सिविल लाइन का पूर्ण सहयोग रहा.... यह कार्रवाई नगर पालिका परिषद एवं जिला प्रशासन द्वारा निरंतर जारी रहेगी जब तक की डेयरी शहर के बाहर नहीं चली जाती.