डोम्स ने मुज़फ्फरनगर के 50 कला शिक्षकों की कार्यशाला का किया आयोजन

डोम्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड गुजरात जो कि स्टेशनरी ट्रेड की अग्रणी कंपनी है, उन्होंने होटल ट्यूलिप में मुजफ्फरनगर के करीब 50 स्कूल के कला अध्यापकों की कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें अध्यापक का डोम्स कंपनी के ऑल डिविजन हेड के युवराज दत्त ने स्वागत किया व अपनी कंपनी के आधुनिक उत्पादों के बारे में जानकारी दी। डोम्स कंपनी जिसकी स्थापना 1976 में हुई थी आज भारतवर्ष व विदेशों में अपने उत्पादों को अपने नेटवर्क के जरिए उपलब्ध करा रही है। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य कंपनी द्वारा अपने आधुनिक उत्पादों का उपयोग बताना था। इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने डोम्स के उत्पादों का प्रयोग तथा उसकी तारीफ की। कंपनी के द्वारा अपनी डोम्स की नई आर्टिस्ट रेंज का भी विमोचन किया गया। इस अवसर पर कंपनी के मैनेजर शेख असद, स्कूल मेंनेजर सुरेंद्र नाथ, स्थानीय वितरक दिल्ली स्टेशनर्स, नितिन रस्तोगी, अमरीश कुमार, सम्राट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अरशद सम्राट आदि उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..