डॉ. जुनैद का ख्वाब हुआ पूरा, अंजू व अकील ने काटा फीता


 मुज़फ्फरनगर। शुक्रवार को रुड़की चुंगी के निकट जेयू हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया।  उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि  नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल व अकील राणा रहे। जानकारी के अनुसार रुड़की चुंगी  के निकट पुलिस चौकी के सामने शुक्रवार को जेयू हॉस्पिटल के शुभारम्भ के अवसर पर उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ जुनैद ने कहा कि यह हॉस्पिटल मेरे पिता उम्मेद अली का पुराना सपना था और मेरा जुनून था। इस क्षेत्र में हॉस्पिटल की बहुत आवश्यकता थी, जिसमे कम खर्च पर बेहतर इलाज मिल सके। उन्होंने कहा कि हमारे हॉस्पिटल में हर तरह की सुविधा है, और हर मर्ज के लिए अलग अलग डॉक्टर्स रखे गए है। महिला वार्ड अलग बनाया गया है जिसमे सिर्फ महिला डॉक्टर्स व नर्स ही ट्रीटमेन्ट करेगी। मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष अंजू  अग्रवाल व अकील राणा ने कार्यक्रम के बाद मरीजो का हाल चाल जाना। अंजू अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में हॉस्पिटल खोल कर डॉक्टर जुनैद ने समाज की बेहतरी के लिए काम किया है, क्योकि इस क्षेत्र के लोग शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाओं से बहुत वंचित नज़र आते है, उन्होंने  हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया और डॉक्टर जुनैद की तारीफ की। अकील राणा ने कहा कि गरीबो के लिए विशेष तौर पर छूट होनी चाहिए, चिकित्सक का मकसद फीस से पहले मरीज़ की जिंदगी बचना होनी चाहिए। उन्होने हॉस्पिटल के डायरेक्टर सहित पूरे स्टाफ को मुबारकबाद भी पेश की। इस अवसर पर हॉस्पिटल के पीआरओ दाऊद, प्रबंधक इरफान राव, डॉक्टर सुलेमान, शहजाद, इरशाद राव, नदीम ठाकुर, वरिश राणा, डॉ मोंटू, भारती, बबली, फुरकान, अनवर हसन आदि गांव देहात के लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार