दिल्ली- देहरादून रेल मार्ग पर 7 फरवरी तक 32 ट्रेनें रद्द - मेरठ से गुजरने वाली अप-डाउन की 12 ट्रेनें भी हैं शामिल 


मुजफ्फरनगर। मेरठ से सहारनपुर टपरी तक रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य के शुरू हो जाने के बाद से ही दिल्ली देहरादून खण्ड पर रेल यातायात ठप ही बना हुआ है। अब फिर से रेलवे यातायात के ठप रहने से देहरादून आने जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज से दिल्ली से देहरादून रेल यातायात पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का आवागमन रद्द कर दिया गया है। इससे ट्रेन से देहरादून जाने का प्लान बना रहें लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगले तीन महीने तक देहरादून स्टेशन के यार्ड में कार्य के चलते ट्रेनों का आवागमन बंद हो जाएगा। रेलवे ने दस नवंबर से सात फरवरी-2020 तक देहरादून जाने वाली 32 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। इसमें मेरठ से गुजरने वाली अप-डाउन की 12 ट्रेनें भी शामिल हैं। हरिद्वार-देहरादून सेक्शन पर देहरादून यार्ड की री-मॉडलिंग का काम पूरा करने के लिए 90 दिनों तक यातायात ब्लॉक रहेगा। इस कार्य के होने से अहमदाबाद से हरिद्वार जाने वाली योगा एक्सप्रेस का संचालन नौ नवंबर से मेरठ सिटी तक हो रहा है। यह व्यवस्था छह फरवरी तक लागू रहेगी। दिल्ली से चलकर वाया मेरठ, देहरादून जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस दस नवंबर से 24 दिसंबर तक हर्रावाला और 25 दिसंबर से सात फरवरी तक हरिद्वार तक चलेगी। दिल्ली से वाया मेरठ, देहरादून तक जाने वाली जनशताब्दी 11 नवंबर से रद्द कर दी जाएगी। इसके अलावा जिन ट्रेनों में देहरादून-कोच्चिवली एक्सप्रेस -11 नवंबर से तीन फरवरी, ओखा-देहरादून एक्सप्रेस-15 नवंबर से 31 जनवरी, देहरादून-ओखा एक्सप्रेस -17 नवंबर से दो फरवरी, उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस-13 नवंबर से छह फरवरी, देहरादून-उज्जैन एक्सप्रेस-12 नवंबर से पांच फरवरी, इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस-नौ नवंबर से नौ फरवरी, देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस -आठ नवंबर से आठ फरवरी, नई दिल्ली-देहरादून जनशताब्दी-11 नवंबर से नौ फरवरी, देहरादून- नई दिल्ली जनशताब्दी-11 नवंबर से आठ फरवरी, बांद्रा टर्मिनस-देहरादून एक्सप्रेस-आठ नवंबर से छह फरवरी, मंदसौर-मेरठ सिटी-आठ नवंबर से छह फरवरी, देहरादून-बांद्रा टर्मिनस-दस नवंबर से आठ फरवरी, मेरठ सिटी-मंदसौर एक्सप्रेस -दस नवंबर से आठ फरवरी तक रद्द की गयी हैं।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत