देवबंद में ब्लॉक हुई रेलवे लाइन, रुक गया रेल यातायात


खतौली। देवबन्द में रेलवे लाइन पर ब्लॉक होने के कारण खतौली रेलवे स्टेशन पर शालीमार ओर उत्कल  ट्रैन घण्टो खड़ी रही, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब इस घटना के बारे मे स्टेशन मास्टर से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि देवबन्द में रेलवे लाइन पर कुछ खराबी होने के कारण ब्लॉक लेने के बाद कुछ ट्रेनों को रोक दिया गया था।  खतौली रेलवे स्टेशन पर शालीमार एक्स्प्रेस 19.26 पर आने के बाद 20.55 पर रवाना हुई । उससे पहले उत्कल एक्सप्रेस 17.40 पर आने के बाद 18.37 पर रवाना हुई। जिसमें दोनो ट्रेन खतौली में घण्टो खड़ी रही। जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..