डीएम ने अपने हाथों से खिलाया बच्चों को ताजा भोजन
मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल ब्लॉक के ग्राम बिरालसी में आगंनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को ताजा भोजन खिलाया गया। कार्यक्रम में पहुंची जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बच्चों को अपने हाथों से ताजा भोजन कराया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए स्वच्छ एवं संतुलित आहार के बारे में बच्चों के माता-पिता को जानकारी दी। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी निर्देश दिए कि वह बच्चों को दिए जाने वाले आहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। गर्भवती महिलाओं को भी पोषण संबंधी जानकारी दें ताकि आने वाला बच्चा स्वस्थ पैदा हो।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषण के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि बच्चे के गर्भ में आने से लेकर जीवन के पहले दो साल अर्थात जीवन के पहले हजार दिन पोषण की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं। गर्भवती स्वस्थ होगी तो स्वस्थ बच्चे को जन्म देगी। इसके लिए आवश्यक है कि गर्भ में आने से लेकर दो वर्ष तक की आयु के बच्चों के पोषण पर खास ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर इस तरह के कार्यक्रम लगातार किए जाएं। इससे चिन्हित कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार आएगा।
इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीरबाला ने उपस्थित महिलाओं को छह माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार देने से उनमें होने वाले विकास के बारे में समझाया। साथ ही बताया कि मां के दूध के साथ पूरक आहार, आहार खिलाने के तरीके, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। बीरबाला ने बताया अब हमारे गांव में प्रत्येक मां अपने 6 माह के बच्चे का अन्न प्रशासन जरूर करवाती है।