चरथावल इलाके में चौकीदार के मर्डर से सनसनी

मुज़फ्फरनगर के चरथावल निवासी चौकीदार इरफान पुत्र इसराइल की हत्या कर दी गई।चरथावल थाना क्षेत्र के कछोली रोड पर चौकीदार की हत्या से फैली सनसनी।  दिनदहाड़े हुई चौकीदार की हत्या से हड़कंप मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है सीओ सदर कुलदीप कुमार ने भी  डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए  शीघ्र ही खुलासे का आश्वासन दिया है।।         चरथावल क्षेत्र के ग्राम दधेडु-कछौली मार्ग पर बाइक पर जा रहे चौकीदार की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी दिनदहाड़े चौकीदार की हत्या से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया दरअसल 55 वर्षीय इरफान पुत्र इसराइल थाने का चौकीदार भी है। वह गांव गांव जाकर सुन्नत का भी काम करता था शनिवार सुबह वह बाइक पर सवार होकर घर से सुन्नत करने के लिए चला था चौकीदार की ग्राम दधेडु कछौली मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने कटा कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी दिनदहाड़े चौकीदार की हत्या से पुलिस में हड़कंप मच गया सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सूबे सिंह  पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे और मामले की छानबीन की मौके पर खून के निशान व चौकीदार का बैग व बाइक पड़ी मिली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है सीओ सदर कुलदीप कुमार ने भी  डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन करते हुए  शीघ्र ही खुलासे का आश्वासन दिया है।



Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..