BSNL के AGM शकील अहमद के रिटायर होने पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह





बीएसएनएल मुज़फ्फरनगर में तैनात एजीएम शकील अहमद सेवानिवृत्त हो गये है। उनकी सेवानिवृत्ति पर रेलवे रोड स्थित एक होटल में आयोजित सम्मान समारोह में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल में उनके द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों को याद किया। यहां भारत संचार निगम के डायरेक्टर एसपी त्रिपाठी की ओर से उनकी सेवानिवृत्ति पर भेजे गये संदेश को भी पढकर सुनाया गया।
रेलवे रोड स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में गाजियाबाद से आये एजीएम राजपाल सिंह ने कहा कि एजीएम शकील अहमद का कार्यकाल सराहनीय रहा है। ये एक ऐसे अफसर रहे है, जिनके कार्यकाल में कोई विवाद नहीं हुआ और न ही कभी कोई दाग लगा है। ऐसे अपफसरों की सरकार को हमेशा जरूरत रही है। इससे पूर्व मेरठ से आये हिन्दी अध्किारी ने कहा कि शकील अहमद ने विभाग में 38 वर्ष सेवा की। उनकी सेवा अनुसरणीय है। शकील अहमद एक शान्त स्वभाव के अफसर रहे। वक्ताओं ने कहा कि उनकी कमी विभाग को हमेशा खलती रहेगी। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. पंकज जैन, डाॅ. आरबी सिंह, रिटायर्ड एसडीओ एनपी निगम, मुकेश कुमार, राजपाल सिंह, प्रमोद त्यागी, एनपी निगम, एके अग्रवाल, चैध्री इन्दरपाल, एसके त्यागी, डाॅ. प्रवीण काम्बोज, डाॅ. सैपफुलहक, डाॅ. मौहम्मद अकील, तहसीन अली असारवी, अरशद अली, वकील अहमद, मौहम्मद जावेद, अमान, इकराम आदि मौजूद रहे।




 


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार