बोली उत्तर प्रदेश की गवर्नर-आज भी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षक पर सर्वाधिक भरोसा, अमीरों को दी सलाह- सरकारी स्कूलों के बच्चो के बीच जाए,हो सके तो टूर कराए

सुल्तानपुर।सूबे की गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने  कहा कि अब भी सबसे अधिक भरोसा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर है। वही देश का भविष्य तय होता है, उन्होंने शिक्षको से कहा कि समाज के इस ताने बाने में उनकी भूमिका अहम है।आनंदीबेन पटेल प्राथमिक विद्यालयों के उत्थान और नौनिहालों के भविष्य निर्माण को लेकर  सुल्तानपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने एक दिवसीय दौरे पर पहुंची थी।
आनंदीबेन ने कहा कि पहले लोग दादा दादी के नाम पर लोग कालेज चला देते थे और गुप्त दान करते थे। उन्होंने कहा बच्चों को टूर कराएं , गांव और आसपास की बेहतरीन चीज दिखाइए। इसके लिए निजी स्कूलों के संचालक अपनी बसें दे सकते हैं। सप्ताह में एक दिन सरकारी स्कूलों के बच्चों को टूर के लिए। साथ साथ नाश्ता भी दें यही सहयोग है। टूर से बच्चों को मिलता व्यावहारिक ज्ञान, जो पढ़ाई से संभव नहीं।
राज्यपाल ने कहा कि बच्चों के परस्पर संपर्क से जाति की दीवार टूटती है। उन्होंने कहा स्कूलों में जन सहयोग का कार्य देश में जगह जगह शुरू हुआ है, ये सार्थक संकेत है। जब तक पूरा गांव नहीं जुड़ेगा ग्रामीण जिम्मेदारी नहीं लेंगे तब तक काम नहीं बनेगा। उन्होंने ये भी कहा कि जब तक स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे नौनिहालों की प्रतिस्पर्धा नहीं निखरेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बच्चों में विशिष्टता की पहचान होती है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार