बंदूक से फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ढूंढ रही आरोपी को


मुज़फ्फरनगर-योगी सरकार में बड़े बड़े अपराधी पुलिस के खोफ से सरेंडर करके अपराध से तौबा कर रहे है लेकिन कोतवाली क्षेत्र के राम लीला टिल्ला निवासी युवक  का खुलेआम हथियार से फायरिंग करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।युवक द्वारा हथियार से फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर अब लगातार वायरल हो रहा है। क्षेत्र के लोगो का कहना है कि महिला नेत्री का संरक्षण प्राप्त होने के कारण टिंकू पर पुलिस नही करती कोई कार्यवाही आये दिन क्षेत्र में फॉयरिंग करके दहशत फैलाता है ।युवक पर  महिला नेत्री के कारण पुलिस इन लोगो पर कोई कार्यवाही नही करती लगातार सोशल मीडिया पर बंदूक से युवक का वीडियो वायरल हो रहा पर अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। क्षेत्र के लोगो का ये भी कहना है की आये दिन ये लोग हथियार से फायरिंग करते है पर अभी तक पुलिस ने कोई कार्यवाही नही  की महिला नेत्री का ऐसा क्या खोफ है जिसके चलते पुलिस कोई कार्यवाही नही करती अब देखना है कि कार्यवाही होती या नही। अधिकारियो ने संज्ञान लिया है । अब खाकी आरोपी को ढूंढ रही है।


 


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..