बढ़ रहे प्रदूषण पर सताने लगी चिंता, लोग होने लगे जागरूक
सरधना क्षेत्र की अग्रणी संस्था पर्यावरण धर्म समिति के तत्वधान में आने वाली 23 नवंबर को एक विचार गोष्ठी होगा आयोजन। कार्यक्रम के संयोजक शावेज अंसारी ने बताया के नगर के, केके पब्लिक स्कूल प्रांगण में होने वाली इस गोष्टी का विषय 'बिलखते शहर प्रदूषण का कहर,, रहेगा तथा समय दोपहर 2,बजे होगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के संदर्भ में आज एक मीटिंग नगर पालिका परिषद के मीटिंग हॉल में की गई तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया पर्यावरण धर्म समिति के अध्यक्ष जितेंद्र पांचाल ने बताया 23 नवंबर को होने वाले प्रोग्राम की अध्यक्षता के लिए केके पब्लिक स्कूल के प्रबंधक एडवोकेट सुशील कुमार, ने भरोसा दिलाया है वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, ने आने का निमंत्रण स्वीकार किया है। इसी के साथ उप जिलाधिकारी अमित कुमार भारतीय, पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सरधना श्रीमती अमिताभ अरुण, एसडीओ विद्युत कुमार अनिकेत,थानाध्यक्ष सरधना उपेंद्र कुमार मलिक, को भी आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम संयोजक जावेद अंसारी ने बताया के सभी आमंत्रित महानुभाव ने कार्यक्रम में आने का अनुरोध स्वीकार कर लिया है,,,,,,,
अहमद हुसैन
True story